News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के वन मंडल के बायला क्षेत्र में कांसर में वन ब्लॉक की टीम द्वारा गोह का शिकार करते चार युवक दबोचे गए। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को रेणुका वन मंडल के कर्मचारियों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चार युवक दो मोटरसाइकिलों पर शिकार का सामान लेकर पांवटा व रेणुका वन मंडल की सीमा से सटे बाईला क्षेत्र में मौजूद हैं, जिस पर वन विभाग पांवटा मंडल के बीओ अभय कुमार, बीओ दलीप, वनरक्षक चेत राम, दया राम, अमित, प्रवीण, कैलाश व वन कर्मी राजेश ने नाका लगाकर इनको जांच के लिए रोका।
इस दौरान इन संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गई, जिस पर उनके पास से तीन गोह जानवर (मॉनीटर लिजार्ड), दो भाले व एक दराट बरामद हुए। इनमें दो जानवर मृत व एक जीवित पाया गया। वन विभाग की टीम के द्वारा देर रात रेणुका थाने में वन्य प्राणी अधिनियम की धारा 9 व 40 के तहत मामला दर्ज कर बंगाला बस्ती माजरा निवासी चार युवकों जिसमें बिट्टू पुत्र महिपाल, अजय पुत्र जगीरी, राजकुमार पुत्र हरबंस व जुगनू पुत्र फूल सिंह को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।
उधर उपमंडल पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गोह (मॉनीटर लिजार्ड) वन्य प्राणी अधिनियम के शैड्यूल एक का प्राणी है जिसका शिकार करने पर तीन वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद जीवित गोह की जांच कर पुन: उसे वन क्षेत्र में छोड़ा गया व मारे गए जानवरों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई रेणुका पुलिस द्वारा की जा रही है।
Recent Comments