News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में सोमवार को वैश्विक महामारी कोविड-19 में आवाम की सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक दशा विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का आयोजन महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन व उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से किया गया।
इस ऑनलाइन कार्यशाला में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी तथा रेंजर रोवर के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला के शुरुआती दौर में संयोजक प्रोफेसर डॉ अश्वनी कुमार ने कोविड-19 तथा इससे उत्पन्न स्थिति पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा ने कोविड-19 पर विस्तृत चर्चा करते हुए इससे सावधान रहने की आवश्यकता है पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के प्रवक्ता समर्थ शर्मा ने मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ईच वन रीच वन यानी के प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति को सहायता उपलब्ध करवाना है।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा ने कार्यशाला में भाग ले रहे हैं सभी शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम मे समन्वय देवेंद्र शर्मा, समर्थ शर्मा, प्रमोद ठाकुर, डॉ विनीत क्टोच तथा राजेंद्र ठाकुर आदि ने भाग लिया।
Recent Comments