News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में तीन दिन तक भारी बारिश व ओलावृष्टि के साथ तूफान चलेगा। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 17 जून तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 20 जून तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि मैदानों सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 19 व 20 जून को मौसम साफ बना रहेगा। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को दिन भर मौसम साफ बना रहा। दिन के समय चटक धूप के खिलने से अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी आई है। अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक का इजाफा रिकार्ड किया गया है।
तापमान में उछाल आने से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिन के समय लोगों को गर्मी का सामाना करते हुए देखा गया। मौसम विभाग डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश होगी। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 20 जून तक मौसम साफ बना रहेगा, जबकि मैदानी व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 19 व 20 जून को मौसम साफ बना रहेेगा।
कहां कितना तापमान
जिला अधिकतम न्यूनतम
शिमला 24.0 14.9
सुंदरनगर 33.4 18.8
भुंतर 33.7 18.7
कल्पा 23.0 11.0
धर्मशाला — 17.6
ऊना 35.4 23.8
सोलन 30.0 17.4
नाहन 29.9 22.7
केलांग 19.0 10.8
कांगड़ा 32.5 22.0
बिलासपुर 33.5 20.0
हमीरपुर 33.2 20.6
चंबा 31.6 19.7
डलहौजी 19.9 14.0
Recent Comments