News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सगंड़ाह के बाजार संगड़ाह मे मौजूद युको व राज्य सहकारी बैंक की एटीएम मशीनों पर लंबे समय से ताले लगने के चलते उक्त बैंकों के खाताधारकों, यात्रियों तथा व्यापारियों को परशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब डेढ़ साल से बंद पड़ी युको बैंक की एटीएम को जल्द चालू किए जाने का आग्रह करते हुए शुक्रवार को उक्त बैंक के खाताधारक प्रताप तोमर, राजेश कुमार, रामानंद, पवन, सुरेंद्र व कमला देवी आदि द्वारा बैंक के शाखा प्रबंधक को लिखित शिकायत पत्र सौंपा गया।
उक्त बैंक मे करोड़ों की रकम जमा करवा चुके रेणुकाजी डेम के कुछ विस्थापितों द्वारा यहां मूलभूत बैंकिंग सेवाएं न मिलने पर एसबीआई मे भी खाते खुलवा चुके हैं। इस बैंक की एटीएम पर डेढ़ साल पहले लगा ताला आज तक नहीं खुला तथा लॉक डाउन व कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी कस्बे के सबसे पुराने इस बैंक की एटीएम बंद होने से बाहर भीड़ अथवा लाइनें लगी देखी गई। संगड़ाह पंचायत के बांध विस्थापितों द्वारा हालांकि उक्त बैंक में करोड़ो की मुआवजा राशि जमा करवाई जा चुकी है, मगर यहां मूलभूत सुविधाएं न मिलने से ग्राहक नाराज है। बस अड्डा बाजार मे मौजूद राज्य सहकारी बैंक एटीएम पर करीब आठ माह पहले जड़ा गया ताला अब तक नही खुला तथा उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक के अनुसार यूपीएस खराब होने के चलते एटीएम बंद है।
करीब 30 हजार खाताधारकों वाले इन बैंकों के ग्राहकों के अलावा स्थानीय व्यापारियों, यात्रियों, पर्यटकों व आस पास के ग्रामीणों को भी एटीएम बंद होने के चलते परेशानी झेलनी पड़ती है। यहां मौजूद एसबीआई एटीएम हालांकि नियमित रूप से चल रही है, मगर इसके बस अड्डे से कुछ दूर होने के चलते यहां यात्रि पैसे नहीं निकल पाते। युको बैंक के शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि, कोरोना कर्फ्यू के चलते यहां नई एटीएम लगने मे देरी हुई। उन्होने कहा कि, अगले माह तक एटीएम सेवा फिर से शुरू हो जाएगी।
Recent Comments