News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
बढ़ती महंगाई तथा पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतों के मुद्दे पर युवा कांग्रेस द्वारा शनिवार को संगड़ाह में रोष रैली निकाली गई। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर से बस अड्डा बाजार तक निकाली गई रैली के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस सहायता कक्ष के समीप आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र झाल्टा, उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर व रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान आदि द्वारा कोरोना काल में महंगाई की मार के लिए सरकार की कड़ी आलोचना की गई।
उन्होंने कहा कि, वैश्विक महामारी के दौर में जहां केंद्र व प्रदेश सरकार को बेरोजगार हुए लोगों की मदद करनी चाहिए थी, वहीं सरकार पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ा कर जेब काट रही है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल्द पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें न घटने तथा महंगाई कम न होने की सूरत में दोबारा भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। बाद दोपहर एक से 2 बजे तक आयीजित इस प्रदर्शन के दौरान 3 दर्जन के करीब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। विश्राम गृह परिसर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मुर्दो पर चर्चा भी की गई।
Recent Comments