News -portals-सबकी खबर (नाहन )
जल शक्ति विभाग सिरमौर जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रहा है, जिसके लिए 300 करोड़ रुपए के 245 प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गए हैं।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता जे0एस0 चौहान ने बताया कि योजना के तहत जिला में इन 245 प्रोजेक्ट के माध्यम से 120662 पानी के कुनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से नाहन ब्लॉक के लिए 61 करोड, पच्छाद ब्लॉक के लिए 97 करोड, रेणुका ब्लॉक के लिए 70 करोड़ 33 लाख, पावंटा ब्लॉक के लिए 25 करोड व शिलाई ब्लॉक के लिए 46 करोड रुपए की परियोजनाएं मंजूर की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं में से 204 का कार्य प्रगति पर है जिनपर 135 करोड रुपए व्यय किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा अब तक 36.41 करोड रुपए व्यय किये जा चुके हैं तथा 85696 कुनेक्शन लोगों को उनके घर पर उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। शेष 34966 कुनेक्शन मार्च 2022 तक लोगों को उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि यह योजना भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2019 को आरंभ की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना है। इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्र के लोगों को पेश आ रही पानी की कमी को भी दूर किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत नए जल भंडारण टैंकों का निर्माण, पुरानी एवं क्षतिग्रस्त पाइपों को बदलना व क्षमता में बढ़ावा करना तथा पुरानी चल रही पेयजल परियोजनाओं में सुधारीकरण एवं संवर्धन प्रमुख रूप से शामिल है।
जे0 एस0 चौहान ने बताया कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभाग सभी कारगर कदम उठा रहा है ताकि सभी को नल के माध्यम से पेय जल मुहैया करवाया जा सके।
-०-
Recent Comments