News portals-सबकी खबर(कफोटा)
5 करोड़ की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन कोफोटा का भूमी पूजन किया है ओर बहुत ही जल्द भवन बनकर तैयार होगा। प्रेस को जारी बयान में भाजपा मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि आज खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेब तोमर ने कफोटा आईटीआई भवन का भूमि पूजन किया हैं। इस भवन को बनाने के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान हैं।
भूमी पूजन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए बलदेब तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही वोट बैंक की राजनीति की हैं। कफोटा आईटीआई भवन की भी चुनाविवर्ष में बिना बजट के भवन का शिलान्यास करवाया था। लेकिन बजट के नाम से फूटी कौड़ी तक मंजूर नही करवाई थी। खाली नाम की पट्टिका लगाकर क्षेत्र की भोली भाली जनता को ग़ुमराह किया था। उन्होंने कहा कि में कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि जब आपकी सरकार ने आईटीआई भवन का शिलान्यास करवा दिया था तो आज तक भवन क्यो नही बन पाया। खाली लोगो को वेवकूफ बनाया गया और लोगो से वोट बटोरने का कार्य किया।
बलदेब तोमर ने कहा कि जब भाजपा सरकार बनी तो उसके बाद कफोटा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने इस बारे में बात की थी। हमने कार्यकर्ताओ को आश्वासन दिया था कि इसके लिए बजट का प्रवधान किया जाएगा। हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष यह समस्या रखी और लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई हैं। आज भूमि पूजन था और बहुत जल्द यह भवन बनकर तैयार होगा। भाजपा कांग्रेस की तरह कोरी घोषणाएं नही करती हैं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चोहान, महामंत्री कमलेश पुंडीर, अधिशासी अभियंता प्रमोद उप्रेती, पावटा ब्लाक समिति उपाध्यक्ष सुनील चौहान, मण्डल सचिव राजेन्द्र चौहम, गोपाल ठाकुर, प्रेम तोमर, पंचयात प्रधान मोहन ठाकुर, प्रेम शर्मा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष साधु राम चौहान, चंद्रमोहन शर्मा, भाजयुमो मण्डल महामंत्री रविंदर ठाकुर, सहायक अभियंता लोकनिर्माण विभाग व सहायक अभियंता IPH आदि उपस्थित थे।
Recent Comments