News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से गांव भावण, कशलोग, टिकरी व शियाघाटी आदि के लिए चलने वाली लोकल बस को एक सप्ताह बाद भी शुरू न किए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। पंचायत प्रधान राजेश शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर व इन्दिरा देवी आदि ने यहां जारी बयान में कहा कि, क्षेत्र में हालांकि जिला के अन्य हिस्सों की तरह एक सप्ताह पहले एचआरटीसी बस सेवा शुरू हो चुकी है, मगर लोकल बस अब तक शुरू नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि, लोकल बस ऐसे आधा दर्जन गांवो को कवर करती है, जहां अन्य कोई भी सरकारी अथवा निजी बस नहीं चलती। बस न चलने के कारण ग्रामीणों को कईं गुना अधिक किराया अथवा धनराशि खर्च कर निजी गाड़ियां अथवा टैक्सी हायर करनी पड़ रही है। एचआरटीसी के अड्डा प्रभारी नाहन सुखराम के अनुसार निगम द्वारा कोरोना कर्फ्यू के बाद चरणबद्ध ढंग से बसें चलाई जा रही है। कुछ एक रूट शुरू की जा चुके हैं तथा जल्द अन्य रूटों पर भी बसें चल पड़ेगी।
Recent Comments