News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों के आठ लाख छात्रों को सितंबर में इस साल की नि:शुल्क वर्दी मिलेगी। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2021 – 2022 व 2022 – 2023 के लिए दो साल का टैंडर वर्दी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार भी सिविल सप्लाई के माध्यम से ही लाखों छात्रों को नि.शुल्क वर्दी शिक्षा विभाग मुहैया करवाएंगा। जानकारी के अनुसार एक हफ्ते के बाद वर्दी को लेकर टैंडर प्रक्रिया भी कर दी जाएंगी। वहीं सितंबर,अक्तूबर तक छात्रों को वर्दी मुहैया करवाने का टारगेट है। बता दें कि अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत पहली से जमा दो तक के छात्रों को यह वर्दी मुहैया करवाई जाएंगी।
दो साल की वर्दी खरीद के लिए सरकार ने 55 करोड़ का बजट शिक्षा विभाग को मुहैया करवा दिया है। ऐसे में अब हर छात्र को एक साल के लिए वर्दी के दो सेट दिए जाएंगे। वहीं सिलाई के लिए भी अलग से 100 और 150 रुपए दिए जाएंगे। बता दे कि पिछले साल से छात्र घरों में ही है। जिसके चलते अधिकतर छात्रों ने वर्दी सिलाई भी नहीं है। हालांकि शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वह छात्रों को घर पर भी वर्दी पहनाए। ऑनलाइन क्लासेस के दौरान छात्रों को यूनीफार्म में तैयार करने को कहा गया है।
नहीं खुले स्कूल, तो घर तक पहुंचाई जाएगी वर्दी
विभागीय जानकारी के अनुसार इस बार भी अगर अक्तूबर- सितंबर तक स्कूलों को नहीं खोला जाता है, तो ऐसे में छात्रों को घर तक वर्दी का सेट पहुंचाया जाएंगा, ताकि उनके आत्मविश्वास में किसी भी तरह की कमी न हो।
Recent Comments