News portals-सबकी खबर (शिमला )
संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में दिए जाने वाले अवकाश में कटौती कर दी है। मंत्रिमंडल ने गर्मियों में बंद होने वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 26 जून से 25 जुलाई तक एक माह का अवकाश प्रदान करने की अनुमति दे दी है। कुल्लू जिला में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक 23 दिनों का अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त लाहुल-स्पीति में इस वर्ष पहली जुलाई से 31 जुलाई तक एक माह का अवकाश रहेगा। राज्य सरकार ने स्कूलों में वाली छुट्टियों में बड़ी कटौती की है।
ग्रीष्मकालीन स्कूल जहां पहले समर वकेशन 38 दिन का होता था, वो अब 29 दिन का होगा। इसके साथ ही कुल्लू में मानसून की छुट्टियों को पहले की तरह 23 दिन का ही रखा गया है। जबकि लाहुल-स्पीति में छुट्टियों में कटौती कर केवल 31 दिनों तक शिक्षकों को अवकाश दिया गया है। इससे पहले लाहुल में समर विकेशन 42 दिनों का होता था। विभागीय जानकारी के अनुसार 15 जुलाई के बाद विंटर के कई स्कूलों में बड़ी कक्षाओं के छात्रों को बुलाया जा सकता है। इसकी तैयारी करने के निर्देश भी राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को दे दिए है।
विंटर स्कूलों में पहली से आएंगे टीचर्ज
विंटर स्कूलों पर बड़ा निर्णय लेते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि यहां पर पहली जुलाई से सभी शिक्षक आएंगे। विंटर स्कूलों में आकर शिक्षक ऑनलाइन स्टडी को जारी रखेंगे। यानि कि कोविड की स्थिति को ठीक होते देख अब शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी सरकार ने कर दी है। यही वजह है कि पहली जुलाई से विंटर स्कूलों में शिक्षकोंं को बुला लिया गया है।
Recent Comments