News portals-सबकी खबर (शिलाई )
गिरिखण्ड पत्रकार परिषद सदस्यों की आपातकाल बैठक का आयोजन किया गया है बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष जगत सिंह तोमर द्वारा की गई है बैठक में सबसे पहले जनसम्पर्क विभाग में संपादक पद पर कार्यरत रणजीत सिंह राणा के देहांत पर 5 मिनट का मौन रखा गया तथा दिवंगत आत्मा को शान्ति व परिजनों को दुःख सहन करने की निरकारी से कामना की गई है।
अध्यक्ष जगत सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया जगत में शौक की लहर है रणजीत सिंह राणा खुशदिल व्यक्तित्व थे, मीडिया कर्मियों के साथ उनके व्यक्तिगत अच्छे रसूख रहे है। उन्होंने सरकार व जनता दोनो के बीच अच्छे आयाम स्थापित किये थे जिससे मीडिया कर्मियों को मामले उठाने में अधिक आसानी होती रहती थी, एक महीने से अस्वस्थ रणजीत सिंह राणा का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था उनके देहांत से मीडिया जगत व प्रदेश सरकार ने कोहिनूर खो दिया है जिसकी भरपाई नही हो सकती है।
राणा ने विभाग, सरकार, व जनता को मूल्यवान सेवाएं दी है, हर अवसर पर सामाजिक गतिविधियों में सबसे आगे रहते थे इसलिए उन्हें भुलाना मुश्किल है। रणजीत सिंह राणा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही गैर-सरकारी अभिभावक संस्था उड़ान के संस्थापक थे उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर गिरिपार पत्रकार परिषद सदस्यों सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments