अभियान में तहत 80000 स्कूली बच्चों को जोड़ा गया
News portals-सबकी खबर (नाहन )
पॉलीब्रिक्स के जरिए जिला सिरमौर में उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परूथी ने पालीथीन व प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को लेकर नई राह दिखाई। जिले में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत करीब 25000 पालीब्रिक्स बनाई गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 80000 छात्रों को जोड़ा गया था। इसके अलावा महिला मण्डलों, नवयुवक मण्डलों ने इस अभियान को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
पत्रकार अरुण साथी को 500 पालीब्रिक्स तैयार करने पर किया सम्मानित
वरिष्ठ पत्रकार अरुण साथी को उपायुक्त ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्लास्टिक कचरा प्रबंधन में अपना सहयोग देने लिय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि अरुण साथी ने अपने स्तर पर 500 पालीब्रिक्स तैयार करके जिला प्रशासन को सौंपी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में उन्होंने सराहनीय योगदान दिया है।
Recent Comments