News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले 26 हेल्थ सबसेंटर में से केवल 7 में ही एक-एक कर्मचारी मौजूद है, जबकि अन्य 19 संस्थानो मे आम तौर पर ताले जड़े रहते हैं। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड में हेल्थ वर्कर के कुल 52 पद स्वीकृत है, जिनमें से अन्य 45 पद खाली पड़े हैं। कोरोना काल में क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पद व स्वास्थ्य संस्थानों में ताले लगाने की नौबत आना चर्चा में है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत तीन माह में क्षेत्र में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, हालांकि इस माह बहुत कम पोजिटिविटी दर बहुत कम रह गई है।
पुरूष व महिला स्वास्थय कार्यकर्त्ताओं के अलावा क्षेत्र में फार्मासिस्ट के भी 8 पद खाली है, जबकि स्वास्थ्य खंड मुख्यालय पर चीफ फार्मासिस्ट का पद स्वीकृत ही नहीं है। संगड़ाह में तैनात एक मात्र फार्मासिस्ट को न केवल स्वास्थ्य खंड के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को दवाइयां व अन्य जरूरी उपकरण पहुंचाने पड़ते हैं, बल्कि कोरना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन संबंधी काम भी देखने पड़ रहे हैं। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह सीएससी में केवल दो ही डॉक्टर व एक आक्सीजन बेड मौजूद है। यहां एक्स-र व लेब टेक्नीशियन के सभी पद खाली है। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के अनुसार क्षेत्र में बेहतर स्वास्थय सुविधाओं को लेकर वह मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप चुके हैं। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा ने बताया कि, क्षेत्र में खाली पड़े स्वास्थ्य कर्मियों के पदों को लेकर समय-समय पर विभाग को रिपोर्ट भेजी जाती है।
Recent Comments