News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना से आठ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। सिरमौर जिले में दो, सोलन दो, जबकि कांगड़ा, शिमला, हमीरपुर और मंडी में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 236 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। शिमला जिले में 68, बिलासपुर 30, मंडी 29, कांगड़ा 21, चंबा 19, ऊना 17, हमीरपुर 16, कुल्लू 14, सिरमौर 12, सोलन सात, किन्नौर दो और लाहौल-स्पीति में एक नया मामला आया है।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 234 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 201049 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 195289 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 2287 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3445 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 16732 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना सक्रिय केस 500 से कम हो गए हैं।
Recent Comments