News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
आज़ादी के 73 साल बाद शमाह पम्मता पंचायत के आंद्रा गांव के लोगो को सड़क सुविधा मिली हैं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एव खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने आज 15 लाख रुपए की लागत से बनी आंद्रा सड़क का उद्घाटन किया। स्थानीय लोगो ने पहली बार गांव मे किसी नेता व गाड़ी पहुचने पर बलदेव तोमर का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।
प्रेस को जारी बयान में भाजपा मीडिया प्रभारी शिलाई कुलदीप शर्मा ने कहा कि आजादी के 73 साल के बाद आंद्रा के लोगो को सड़क सुविधा मिली हैं। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल हैं। इससे ज्यादा स्थानीय ग्रामीणों में खुशी इस बात कि है कि आज पहली बार इस दुर्गम गांव में किसी नेता का आगमन हुवा हैं। इससे स्थानीय ग्रामीणों ने खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेब तोमर का बहुत बहुत धन्यवाद किया है। कुलदीप शर्मा ने कहा कि ग्रामीण लोग काफी समय से सड़क के लिए संघर्ष कर रहे थे पर पिछली सरकार ने इनकी कोई सुध नही ली। आखिरकार बलदेव तोमर ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए आंद्रा गांव को सड़क से जोड़ने का वायदा किया था जिसे आज पूरा कर लिया गया हैं।
आंद्रा गांव के लिए बनी सड़क का उद्घाटन करते हुए बलदेब तोमर ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद आज आंद्रा गांव भी सड़क से जुड़ गया हैं इसके लिए में स्थानीय लोगो को बहुत बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आंद्रा गांव सड़क से वंचित था पिछली सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया था। जब भाजपा सरकार बनी तो हमने इस गांव में सड़क पहुचाने का वादा किया था लेकिन वन विभाग की जमीन होने के कारण अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में समय लग गया जैसे हि NOC मिली उसके तुरंत बाद सड़क का कार्य शुरू किया और आज सड़क बन कर तैयार होकर इसका लोकार्पण कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि सड़क भाग्य रेखा होती हैं और यह लोग सड़क से वंचित जिससे काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब सड़क बनने से लोगो को अपनी नगदी फसल मार्किट तक पहुचाने में काफी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, देवराज प्रधान GP डंडा, मोहन ठाकुर प्रधान कमरोंउ, बलबीर चौहान पूर्व जिला परिषद सदस्य, सुनील चौहान पूर्व प्रधान, शोभा राम शर्मा प्रधान शवगा, जगदीश चंद BDC सदस्य, नेत्र सिंह, जगदीश चंद, रमेश चौहान पूर्व उपाध्यक्ष व्लाक समिति पावटा, मुंशी राम पुंडीर, रमेश चंद उप प्रधान बनोर, चंद्रमोहन ठाकुर जिला सचिव किसान मोर्चा, रामा नन्द उप प्रधान, शुपा राम, अमर सिंह, सतीश उप प्रधान, मोहर सिंह, मनी राम, जगत सिंह, रँगी लाल, रामभज, सीताराम, बहादुर सिंह, जय सिंह, रामलाल, रमेश व सुंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
Recent Comments