News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में बनने वाले पार्क का 80 फीसदी के करीब निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मौजूदा 27 लाख के बजट के मुताबिक उक्त पार्क मे प्रवेश द्वार, सुरक्षा दीवारों, रास्ते में टाइल्स बिछाने, शौचालय बनाने व खेल मैदान का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यहां अब केवल गजेबो अथवा झरोखे बनाने व बैंच लगाने जैसे काम ही मौजुदा बजट के मुताबिक होने शेष है।
पार्क के एक हिस्से की आरसीसी की सुरक्षा दीवार मे आई दरार से निर्माण कार्य की गुणवता पर भी सवाल उठ रहे हैं, हालांकि विभाग के अनुसार खेल मैदान की मिट्टी व वजन बढ़ने से ऐसा हुआ। कार्यवाहक बीडीओ संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, पार्क मे गजेबो निर्माण का आर्डर दे दिया गया है। उन्होने कहा कि, उपलब्ध 27 लाख के बजट के मुताबिक पार्क का निर्माण कार्य 80 फीसदी तक पूरा हो चुका है।
Recent Comments