News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत 4 साल पूर्व 2,50,84,219 रूपए का बजट उपलब्ध होने के बावजूद ठेकेदार व विभाग की लापरवाही से राणफुआ-जबड़ोग मार्ग आज तक पक्का नही हो सका। मंगलवार को हरदेव, वीर सिंह, यशपाल, गुमान सिंह तथा धर्म सिंह सहित 49 ग्रामिणों द्वारा इस बारे मुख्यमन्त्री को शिकायत पत्र भेजा गया तथा इस बारे एक प्रतिनिधिमण्डल अधिशासी अभियंता संगड़ाह से भी मिला। वर्ष 2016 में निर्माण कार्य शुरू होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की अंधेरी-राणफुआ-जबड़ोग सड़क को अब तक पक्का नहीं किया जा सका और न ही पैराफिट बन सके। जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर 2016 को सड़क का टेंडर अवार्ड हुआ था तथा अढ़ाई करोड़ की राशि से सड़क को पक्का किए जाने के साथ-साथ इसके पेराफिट व पुलिया का निर्माण भी ठेकेदार द्वारा 18 माह में पूरा किया जाना था। 15 अप्रैल 2018 को निर्माण अवधि समाप्त होने के बावजूद आज तक न तो ठेकेदार ने सड़क पक्की की, न नालियां व पुलिया बनाने का काम पूरा किया और न ही पैराफिट बनाए गए।
बिना पैराफिट वाली उक्त खस्ताहाल सड़क हादसों को न्यौता दे रही हैं। गत 25 दिसंबर 2020 को सड़क पर हुए अल्टो कार हादसे में जहां एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, वहीं कईं दुपहिया वाहन भी गटका अथवा जी-3 सोलिंग उखड़ने के चलते इस सड़क पर गिर चुके हैं। मंगलवार को भी इंद्र सिंह नामख बाईकर उखड़ी शोलिंग की वजह से नाली में जा गिरा। स्थानीय ग्रामीणों ने यहां जारी बयान में कहा कि, वह कई बार सड़क का निर्माण कार्य आधा छोड़ने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग वह विभाग से कर चुके हैं। गौरतलब है कि, केंद्र सरकार की मोटी रकम खर्च होने के बावजूद 5 किलोमीटर लंबा यह मार्ग बदहाल है तथा केवल 700 मीटर के करीब सड़क साढे़ 4 साल मे पक्की हो सकी। ठेकेदार द्वारा हालांकि नियमानुसार इस सड़क की 5 साल तक मुरम्मत भी की जानी थी, मगर 15 अप्रैल 2018 को निर्माण अवधि समाप्त होने के बावजूद सड़क पक्की तक नहीं हो सकी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, सड़क का निर्माण कार्य गत वर्ष से बंद रखने वाले ठेकेदार वेद प्रकाश को नोटिस जारी किए जाने के अलावा पैनेल्टी भी लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि, ठेकेदार को जल्द शेष निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
Recent Comments