News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में कोविड-19 प्रोटोकॉल अथवा संबंधित एसओपी का अनुपालन करते हुए बीए व बीकॉम की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाई जा रही है। इस कड़ी में गुरुवार को जहां बीए अंतिम सत्र के राजनीतिक शास्त्र के कुल 121 में से 112 छात्र परीक्षा देने पहुंचे, वहीं शनिवार को महाविद्यालय में कॉमर्स के सभी 5 छात्रों ने परीक्षा दी।
इस दौरान परिक्षा हॉल की सिटिंग कैपेसिटी से आधे बच्चों की एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है। महाविद्यालय में सभी छात्र मास्क पहनकर पंहुच रहे है और यहां सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक बीए व बीकॉम अंतिम वर्ष के 90 प्रतिशत को कोविड वैक्सिंग की पहली डोज भी लग चुकी है। जानकारी के मुताबिक कॉलेज में गत वर्ष से मेडिकल का नॉन मेडिकल का स्टाफ न होने के चलते इस बार बीएससी अंतिम वर्ष में इस बार कोई भी छात्र नहीं रह गया है तथा सभी अन्य महाविद्यालयों में माइग्रेट हो चुके हैं। राजकीय महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा ने बताया कि, कॉलेज में कोविड गाइडलाइन अथवा एसओपी का पूरी तरह अनुपालन करते हुए परीक्षाओं का आयोजन किया गया है।
Recent Comments