News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम द्वारा शनिवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में 27 लाख की लागत से निर्माणाधीन किंकरी देवी पार्क का निरीक्षण किया गया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी की देवी की स्मृति में बने इस बार के लिए विभिन्न पूर्व उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से 27 लाख का बजट उपलब्ध करवाया जा चुका है। पिछले 2 साल से निर्माणाधीन अथवा लंबित निर्माणाधीन इस पार्क में गजेबो अथवा झरोखे बनाने, बेंच लगाने, खेल मैदान तथा ब्यूटीफिकेशन जैसे काम शेष बचे है।
उपयुक्त द्वारा इसके बाद मा भंगायनी मंदिर हरिपुरधार में पूजा अर्चना भी की गई। उन्होंने कहा कि, हरिपुरधार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं तथा यहां सड़कों को सुधार की जरूरत है । गौरतलब है कि, इन दिनों क्षेत्र में भारी संख्या में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ व उतराखंड आदि राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं। इस दौरान उपायुक्त के साथ जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर सीमा कन्याल व बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा आदि भाजपा नेताओं के साथ एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी, तहसीलदार आत्माराम नेगी तथा कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी हरमेश ठाकुर आदि भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक सिरमौर खुशहाल शर्मा द्वारा भी शनिवार को क्षेत्र का दौरा किया गया। इस दौरान उनके साथ डीएसपी संगड़ाह नवीन झालटा भी मौजूद रहे।
Recent Comments