News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
सिरमौर जिले में रविवार सुबह हुई सीजन की पहली बारिश ने कहर बरपा दिया है। बारिश होने से मलबा और पानी लोगों के घरों तक घुस गया है । जिससे लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ी है। वहीं, फसलों को भी भारी क्षति पहुंची है।
जानकारी के अनुसार जिले में पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे यातायात के लिए बंद रहा , इसके आलावा रामाधौन-रेणुका सड़क मार्ग पर भी लगभग दो घंटे यातायात ठप रहा। गिरिपार क्षेत्र के सतौन, अंबोन, कमरऊ, पुरुवाला आदि इलाकों में सबसे अधिक क्षति हुई है। रामाधौन पंचायत में मक्की, धान समेत अन्य तमाम फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सालवाला-पुरुवाला मुख्य बाजार की सड़क पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। पुरुवाला बाजार की दुकानों, रिहायशी मकानों, बैंक, पुलिस थाना, दूर संचार कार्यालय समेत किसानों की गन्ना, धान की फसलों में मलबा पानी घुस आया। किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।
सतौन रेणुकाजी सड़क पर मौजूद चांदनी पंचायत के अंतर्गत एक दर्जन परिवार प्रभावित हुए हैं। गांव के एक ग्रामीण सुरेश कुमार के परिवार को महिला मंडल भवन में शिफ्ट किया है। पंचायत प्रधान संतोष चौहान ने बताया कि पंचायत के अंबोन और जनन्या गांव में एक दर्जन के करीब परिवार बरसात से प्रभावित हुए है। गांव के जय प्रकाश, सुरेश, अनिल, कुलदीप, बाबूराम, बलबीर सिंह, मोहन शर्मा, सिंघा राम, रमसा राम, जीत सिंह, कमलेश, तपेंद्र सहित दर्जन परिवार के घरों में मलबा घुस गया है।
सुरेश कुमार के घर में ज्यादा पानी और मलबा आया है जिसे महिला मंडल भवन में ठहराया गया है। इस बारे में एसडीएम पांवटा को सूचना दे दी गयी है। सतौन में एनएच सड़क में पानी की नाली नहीं होने के कारण बरसात का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया। सतौन में नए बन रहे सामुदायिक भवन की सुरक्षा दीवार टूट गई और भवन में मलबा घुस गया। ग्रामीणों ने मलबे को बोरियों में भरकर घरों पर सुरक्षा दीवार बनाई। कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं। पंचायत प्रधान ममता देवी ने बताया कि एनएच सड़क का पानी नाली न होने के कारण आबादी की तरफ मुड़ गया था।
Recent Comments