Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 16, 2024

राजगढ़ उपमंडल के खडैल गांव के सुरजीत ने दी कोरोना को मात

News portals-सबकी खबर (नाहन )

अगर किसी भी इंसान के मन में सकारात्मक सोच हो तो वह गंभीर से गंभीर बीमारी को भी आसानी से मात दे सकता है। ऐसा ही सकारात्मक सोच रखने वाले उपमंडल राजगढ़ के ग्राम पंचायत थैना बसोत्री के खडैल गांव के 52 वर्षीय सुरजीत जोकि वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला राजगढ़ में केमिस्ट्री लेक्चरर हैं का मानना है कि हमें किसी भी तरह की बीमारी होने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि उस बीमारी का डटकर मुकाबला करना चाहिए।
सुरजीत ने बताया कि पहले उन्हें बुखार हुआ था। बुखार होने पर वह कोविड-19 की परीक्षण करवाने के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ गए जहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅज़िटिव आई। कोरोना रिपार्ट पाॅज़िटिव आने के बाद वह प्रदेश सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार होम क्वारंटीन रहे। इस दौरान आशा वर्कर ने घर आ कर उन्हें दवाईयों की किट भी प्रदान की।  होम क्वारंटीन रहने के पश्चात वह फिर कोविड टेस्ट करवाने के लिए राजगढ़ अस्पताल गए और टेस्ट करवाने के बाद दौबारा से कोरोना रिपोर्ट पाॅज़िटिव आने पर अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेन्टर सराहां के लिए रैफर किया गया। उन्होंने बताया कि सराहां अस्पताल में उपचाराधीन अवधि के दौरान दिन में कम से कम तीन बार चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य संबंधि देखभाल व निगरानी करने के अलावा समय-समय पर खाने के लिए दवाईयां दी गई। चिकित्सक प्रतिदिन बुखार व ऑक्सीजन लेवल की जांच कर जानकारी भी लेते रहे। मरीजों को अस्पताल में सरकार की ओर से स्वच्छ व संतुलित आहार भी दिया जा रहा था।
सुरजीत ने बताया कि 10 दिनों तक कोविड केयर सेंटर अस्पताल सराहां में उपचाराधीन रहने के बाद वह स्वस्थ हो कर अपने घर लौटे हैं जिसके लिए उन्होंने सभी चिकित्सकों, नर्सो, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर व अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के लिए आभार जताया है। वह कहते हैं कि कोरोना से हमें डरना नही चाहिए बल्कि इससे ठीक होने के लिए हमें इस बीमारी से लड़ना है। हम अपनी सकारात्मक सोच से ही कोरोना जैसी बीमारी को मात देकर शीघ्र ही ठीक हो सकते हैं और इस वायरस से आसानी से जंग जीत सकते है।
सुरजीत हैं ने बताया कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी की गम्भीर चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए गए प्रभावी कदमों व बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं व उचित उपचार तथा देखभाल के परिणामस्वरूप ही कोरानो महामारी से जंग जीतने में वह सफल हुए हैं जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ अशोक ठाकुर ने बताया कि लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन  तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सही तरीके से मास्क पहनना, परस्पर उचित दूरी बनाए रखना तथा बार-बार हाथों को साबुन से धोना या सैनिटाइज़र से साफ़ करते रहना चाहिए और बुखार, खांसी व जुकाम के लक्षण दिखने पर तुरन्त नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पताल में सम्पर्क करना चाहिए।
Read Previous

संगड़ाह में 36 नदी टीजीटी आर्ट्स टेट परीक्षा

Read Next

बलदेव तोमर ने सामुदायिक भवन कुहट के लिए 5 लाख और दाया सड़क से स्कूल तक सड़क के लिए 1 लाख रुपए दिए

error: Content is protected !!