News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
गिरिपार क्षेत्र मे मनाए जाने वाले हरियाल्टी साजे अथवा संक्रांति के अवसर पर उपमंडल संगड़ाह के मंदिरों में भारी भीड़ जुटी। मां भंगायणी मंदिर हरिपुरधार में शुक्रवार को दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर रेणुकाजी स्थित मंदिरों तथा आश्रमों में सैंकडों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद विजट देवता, वराहावतार तथा भवान शंकर मंदिर मे भी दिन भर श्रधालुओं की भीड़ रही। इस अवसर पर रेणुकाजी स्थित मंदिरों तथा आश्रमों में सैंकडों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। परम्परा के अनुसार इस दिन लोग अपने कुलदेवता को अनाज चढ़ाते हैं। गिरिपार के अंतर्गत आने वाले विकास खंड संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ मे साल मे तीन माह बाद आने वाली संक्रांति को साजे के नाम से मनाया जाता है। इलाके में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ मे से कईं लोग कोरोना एसओपी की अवहेलना होगी भी दिखे।
Recent Comments