News portals-सबकी खबर (नाहन )
श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नाहन एवं श्री साई आईवीएफ सेंटर अंबाला द्वारा सिरमौर जिला के नि:संतान दंपत्तियों के लिए नि:शुल्क फर्टिलिटी शिविर का आयोजन किया गया। इस फर्टिलिटी शिविर में श्री साइर्” आईवीएफ सेंटर अंबाला की निदेशक एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डा. श्रद्धा बेदी के साथ श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नाहन की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुविधि परुथी ने नि:संतान दंपत्तियों को नि:शुल्क परामर्श दिया और संतान प्राप्ति के लिए उपलब्ध सुविधाओं के विषय में मार्गदर्शन दिया गया। श्री साई आईवीएफ सेंटर अंबाला की निदेशक डा. श्रद्धा बेदी पिछले लगभग 16 साल से बांझपन रोगियों का इलाज कर सैकड़ों परिवारों के घरों में गोद भराई की गुड न्यूज दे चुकी हैं।
आज भी नाहन एवं आसपास के जुड़े क्षेत्रों से आए नि:संतान दंपत्तियों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही डा. सुविधि परुथी स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा भी स्त्री रोगियों की जांच की गई एवं परामर्श दिया गया। इस शिविर में जिन भी दंपत्ति को बच्चा होने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है उन्होंने दोनों एक्सपर्ट से नि:शुल्क परामर्श लिया। इस विषय पर जानकारी देते हुए श्री साई गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक डा. दिनेश बेदी ने बताया कि जिला सिरमौर में पहली बार फर्टिलिटी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नाहन व आसपास के लगभग 50 लोगों ने भाग लिया और नि:शुल्क परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि अब संतान प्राप्ति के लिए बड़े शहरों में महंगे इलाज करवाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। ऐसे दंपत्ति श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नाहन में परामर्श लेकर श्री साई गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स की ही ब्रांच श्री साई आईवीएफ सेंटर अंबाला में इलाज करवा पाएंगे।
Recent Comments