News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
बरसात के मौसम में नदी नाले उफान पर रहते हैं जिसको लेकर जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि बरसात के दौरान लोग नदी नाले में ना जाए , ताकि उनके साथ कोई अनहोनी ना हो इसलिए उन्होंने अवैध खनन करने वालो को हिदायत दी है कि वह नदी में अपनी जान जोखिम में ना डाले , उन्होंने कहा कि जिले भर में लीज पर दिए गए पटो को अभी बरसात में बंद करने औऱ क्रेशर संचालको को नदी के निकट ना जाने आदेश जारी किए गए हैं । उन्होंने कहा कि जिले भर में माइनिंग विभाग की टीम लोगों को नदी में बरसात में ना जाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि नदी नालों में पानी घटने से अवैध खनन माफिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं और अवैध खनन के लिए नदियों में उतर जाते हैं । लेकिन ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बारिश अधिक होने से किसी भी समय नदियों का जल स्तर बढ़ने का खतरा बना रहता है |उन्होंने लोगों से अपील की है कि बरसात में रेत बजरी के लिए नदी नाले में ना जाएं ।
वही शनिवार को पांवटा माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने अवैध खनन को रोकने के लिए छापेमारी की गई यह छापेमारी बांगरन ,खोडोवाला ,भटरोग, कांटी मशव और कुंजामंत्रलियो के निकट यमुना नदी में अवैध खनन करते हुए तीन ट्रैक्टर को मौके पर धर दबोचा है । पकड़े गए दो ट्रैक्टर से 12000 की जुर्माना वसूला गया है वहीं एक ट्रैक्टर न्यायालय में आगामी कार्रवाई के लिए भेजा गया है । वही मंगतराम शर्मा ने बताया कि जिला खनन अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है साथ ही बरसात के मौसम में नदी नालों में ना जाने के प्रति लोगों जागरूक भी किया जा रहा है ताकि किसी किसी के साथ घटना ना हो ।
Recent Comments