News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, प्रदेश भाजपा नाराज और हाशिए पर चल रहे धूमल समर्थकों से संपर्क साधने और उनकी रणनीति समझने में जुटने लगी है। इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी संजय टंडन ने लंबे समय से निष्क्रिय नेता खीमी राम शर्मा से उनके बंजार स्थित आवास पर मुलाकात की। पार्टी की यह रणनीति चुनाव से पूर्व उन सभी नेताओं को वापस मुख्यधारा में लाने की है, ताकि चुनाव के वक्त वे किसी तरह का नुकसान न कर सकें। उधर, राजनीतिक गलियारों में दिनभर खीमी राम के वापस संगठन में सक्रिय होने की चर्चाएं होती रहीं। यह भी जरूर है कि आने वाले उपचुनावों में उनका भी अहम रोल जरूर रहेगा। गौर हो कि भाजपा की अंतर्कलह जगजाहिर है।
शायद इसी के चलते ही भाजपा के सहप्रभारी संजय टंडन ने हिमाचल दौरे के दौरान सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल केकरीबी रहे नेताओं को मनाने का प्रयास किया है। सोमवार शाम को संजय टंडन पूर्व मंत्री खीमीराम शर्मा के घर पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि भोजन भी किया और विभिन्न मसलों पर चर्चा की। यही नहीं अपनी इस मुलाकात को लेकर सह-प्रभारी ने ट्वीट करने के साथ-साथ फेसबुक अकाउंट में फोटो भी शेयर की हैं। बता दें कि पूर्व मंत्री होने के बावजूद पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान खीमीराम शर्मा का टिकट कटने के बाद से वह पूरी तरह से हाशिए पर धकेल दिए गए थे। पार्टी में न उनको कोई ओहदा दिया गया और न ही संगठन ने कभी उनकी सुध ली, लेकिन अब जब विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, तो ऐसे में खीमीराम शर्मा फिर से सक्रिय होने लगे हैं और उन्होंने लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। बता दें क बंजार भाजपा पूरी तरह से तीन धड़ों में बंटी हुई है। जिनमें एक धड़े की कमान विधायक सुरेंद्र शौरी संभाले हुए है। दूसरे धड़े का संचालन खीमीराम शर्मा कर रहे है, तो तीसरे धड़े की कमान हितेश्वर सिंह के हाथ में है।
वहीं प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से अनुशासित पार्टी है और इसमें अनुशासन हीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगर कोई अनुशासन तोड़ता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि उपचुनावों के साथ भाजपा 2022 में विधानसभा चुनाव भी जीतेगी
Recent Comments