News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार के समीप पुलिस द्वारा एक शख्स से 670 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि ट्रैफिक चेकिंग अथवा नाके के दौरान कुपवी तहसील के बोरा गांव के 52 वर्षीय निका राम से उक्त चरस बरामद की गई। हरिपुरधार-चौपाल मार्ग पर देर रात पैदल ही निकल रहे आरोपी को पुलिस ने शक के आधार पर रोका और तलाशी ली।
बता दे कि, इस वर्ष अब तक इस क्षेत्र मे 6 बार पुलिस द्वारा मादक द्रव्य पकड़े जा चुके हैं। गत फरवरी माह मे हरिपुरधार के समीप 828 ग्राम तथा मार्च माह में 2 किलो 518 ग्राम व 661 ग्राम चरस बरामद की गई। इसके अलावा मई माह में हरिपुरधार के समीप एक शख्स को जहां अफीम व डोडे के साथ गिरफ्तार किया गया, वहीं गत्ताधार में एक दुकान से 104 ग्राम चरस बरामद की गई। शुक्रवार को संगड़ाह मे भी भांग से चरस निकलने वाले का वीडियो बनाने वाले एक शख्स पर हमले का मामला पुलिस मे दर्ज हुआ।
जानकारी के अनुसार गर्मियों तथा बर्फबारी के दौरान क्षेत्र में पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटकों मे से भी कईं लोग चरस अथवा नशीले पदार्थ खरीदते हैं, जिसके चलते क्षेत्र मे यह अवैध धंधा जोर पकड़ रहा है। सुत्रों के अनुसार कुछ लोग जहां सड़क पर ही उक्त अवैध धंधे को अंजाम देते हैं, वहीं कुछ होटल, ढाबों व विशेष दुकानों से संपर्क मे रहते है। इस साल एसआईयू तथा लोकल पुलिस इस नशे के अवैध कारोबार को लेकर स्तर्क दिख रही है। डीएसपी संगड़ाह का कार्यभार देख रहे एसडीपीओ राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने निका राम नामक शख्स से 670 ग्राम चरस बरामद किए जाने की पुष्टि की । उन्होंने कहा कि, आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा मामले की तहकीकात जारी है।
Recent Comments