News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
भारी बारिश व भूस्खलन से नौहराधार मे एक मकान जहां क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं 2 अन्य घरों को भी खतरा बना हुआ है। भूस्खलन से बड़े-बड़े पत्थर आने से जहां वीर सिंह नामक शख्स के मकान के शौचालय वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कमरों मे भी दरारें आ गई है। इसके अलावा शनिवार रात हुए इस भूस्खलन से साथ लगते बलदेव व कपिल नामक दो अन्य लोगों के मकानों को भी भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया है। भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए भवन में प्रवासी मजदूर रहते है।
घर के आगे का डंगा ढह गया है। गत दो सप्ताह से उपमंडल संगड़ाह मे बारिश का दौर न थमने से काफी नुकसान हुआ है। किसानों की नगदी फसल टमाटर, मूली, फ्रांसबीन व आलू को बारिश से भारी नुकसान पंहुचा है। बारिश से कईं संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए है, जिसके चलते अब किसानों को अपनी नगदी फसलें खच्चरों व पीठ पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचानी पड़ रही है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से बरसात से हुए नुक़सान की रिपोर्ट तैयार करने तथा यथासंभव मुवावजा जारी करने की मांग प्रशासन व सरकार से की। लोक निर्माण विभाग संगड़ाह के अधिशाषी अभियंता रतन शर्मा ने बताया कि, सभी मुख्य सड़कों पर बहाल कर दिया है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, इस बारे संबंधित कर्मचारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।
Recent Comments