News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपतहसील कार्यालय हरिपुरधार में करीब चार माह से नायब तहसीलदार न होने के मुद्दे पर स्थानीय विधायक ने प्रदेश की जयराम सरकार की कड़ी निंदा की। विधायक विनय कुमार मंगलवार को हरिपुरधार में लोगों की समस्याए सुन रहे थे, तो स्थानीय ग्रामीणों ने पिछले 4 महीनों से उपतहसील कार्यालय हरिपुरधार में नायब तहसीलदार का पद खाली होने की जानकारी उन्हे दी। स्थानीय लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आग्रह पर तुरंत वह उपतहसील कार्यालय पहुंचे और हालात पर दुख जताया। बयान मे उन्होने कहा कि, कार्यालय में दूर-दराज के गांव से आए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी तथा नायब तहसीलदार न होने से लोग काफी परेशान है। लोगों ने 4 महीने से इस कार्यालय में नायब तहसीलदार का पद खाली होने के मुद्दे पर विधायक के समक्ष नाराज़गी जताई।
उक्त कार्यालय में चार अन्य कर्मचारियों के पद भी खाली पड़े हैं। 20 से 30 किलोमीटर दूर से लोग यहां काम करवाने पहुंच रहे है, मगर एक आनलाइन प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी 7 से 10 दिनों का समय लग रहा है। विधायक विनय कुमार ने बताया कि, वह पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र के दौरे पर है और यहां लोगों की समस्याओं का अंबार है। उपमंडल संगड़ाह के अधिकतर स्कूलों व कॉलेजों में स्टाफ की भारी कमी है और सड़कों की हालत काफी खराब है। उन्होंने कहा कि, वह खाली पदों को भरने व सड़कों की दशा को सुधार का मुद्दा विधानसभा व प्रदेश सरकार के समक्ष उठाएंगे। उन्होने कहा कि, कांग्रेस के शासनकाल मे इलाके के हालात ऐसे नही थे जैसे जयराम सरकार के समय में हुए। जानकारी के मुताबिक उपतहसील हरिपुरधार का अतिरिक्त कार्यभार नायब तहसीलदार संगड़ाह को दिया गया है, जो गत सप्ताह से छुट्टी पर है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, एक-दो दिन मे नायब तहसीलदार नौहराधार को हरिपुरधार का अतिरिक्त कार्यभार मिल जाएगा तथा यहां नियमित रूप से कामकाज होगा।
Recent Comments