News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल संगड़ाह महाविद्यालय मे शिक्षकों के खाली पदों को लेकर बुधवार को शिमला मे शिक्षा मंत्री से मिला। मंत्री से मिलने शिमला पंहुचे परिषद की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष सुनील राजपूत व प्रदीप शर्मा तथा अभिषेक ने कहा कि, संगड़ाह महाविद्यालय मे 700 के करीब विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करता है और यहां शिक्षकों की भारी कमी है। कुछ एक विषयों को छोड़कर बहुत सारे ऐसे विषय हैं, जिनका एक भी अध्यापक संगड़ाह महाविद्यालय में नहीं है। महाविद्यालय मे विज्ञान संकाय का एक भी एसिस्टेंट प्रोफेसर नहीं है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा गत दो वर्षों मे यहां पीटीए के माध्यम से भी विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों की भी नियुक्ति नही की गई और सभी छात्रों को अन्य शहरों मे माइग्रेट होना पड़ा। गत वर्ष से साइंस स्ट्रीम के दो शिक्षकों के बिना रिलीवर तबादले किए गए। शिक्षकों के पदों के साथ साथ संगड़ाह महाविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों केभी कईं पद रिक्त पड़े हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 2 वर्षों से संघर्ष कर रही है, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन व सरकार की अनदेखी की वजह से छात्रों को कोई भी स्थाई समाधान अभी तक नहीं मिल पाया है।
अभाविप के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने कहा की, हिमाचल प्रदेश की शिक्षा के क्षेत्र के लिए यह बहुत ही शर्मनाक बात है। जहां पर शिक्षा की गुणवत्ता की बात होनी चाहिए थी, वहां पर प्रशासन और सरकार संगड़ाह महाविद्यालय में कार्यरत अन्य अध्यापकों का भी स्थानांतरण करने में लगी है। संगड़ाह के छात्र पिछले 2 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर परिषद दो बार भूख हड़ताल कर चुकी है, परंतु प्रशासन व सरकार ने छात्रों की सुध तक नहीं ली।विद्यार्थी परिषद चेताया कि, यदि जल्द संगड़ाह महाविद्यालय के छात्रों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद आम छात्रों को लामबंद करते हुए प्रशासन और सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगड़ाह के छात्रों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यार्थी परिषद ने आशा जताई है की, शिक्षा मंत्री छात्रों की इन मांगों को पूरा करने हेतु शीघ्र उचित कदम उठाएंगे।
Recent Comments