News portals-सबकी खबर (श्री रेणुका )
विश्व स्तनपान सप्ताह जिला सिरमौर के ददाहू मे आयोजित किया गया है जो की 1 अगस्त से लेकर 8 अगस्त तक मनाया जाएगा।विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत स्वास्थय विभाग सिरमौर द्वारा विकास खंड नाहन के ददाहू में मां के दूध का महत्व बताया गया।इस दौरान स्वास्थय विभाग सिरमौर की स्वास्थ्य शिक्षिका कोमल चौहान,डा प्रियकां ने ददाहू में पंचायत की महिलाओं,पंचायत सदस्यों,आशा वर्करो, आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के जन्म के पहले घंटे में ही मां को नवजात बच्चें को अपना पहला दूध पिलाना चाहिए जोकि बच्चें के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
स्वास्थ्य शिक्षिका कोमल चौहान ने बताया कि मां का दुध बच्चे के लिए इम्यूनिजाईजेशन का कार्य करता है जिसे लिक्विड गोल्ड कहा जाता है।लिहाजा बच्चे को छ माह तक केवल मां का दूध ही पिलाया जाए। इसके अलावा बच्चें को शहद,घुटटी इत्यदि कुछ भी बाहरी तत्वों की आवश्यकता नही होती है।मां के पहले दुध से ही धात्री महिलाएं नवजात को अपना स्तनपान अवश्य करवाए।
Recent Comments