News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर के नाहन चौगान से स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 का शुभारम्भ 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने दी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही यह अभियान जिला के सभी उप-मंडलों में भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पंचायती राज संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंडलों, महिला मंडलों, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवी और ग्राम पंचायतों व शहरी निकायों के सभी सदस्यों के साथ-साथ अधिकारियों की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से नाहन चौगान व जिला के अन्य उप मंडलों में इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया ताकि जिला को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
इस अभियान के तहत प्रथम दिन 9 अगस्त स्वच्छता प्रहरी दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा तथा उस दिन सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी और ग्राम पंचायतों में ऐसे हॉटस्पॉट की पहचान की जाएगी जहां कूड़ा ज्यादा होता है। इसी प्रकार, 10 अगस्त को स्वास्थ्य, सामान्य साफ सफाई दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके तहत व्यक्तिगत स्वच्छता और कोविड-19 रोकथाम पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लेक्चर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को स्वच्छ एवं पवित्र वातावरण दिवस पर धार्मिक संस्थाओं की साफ-सफाई और समुदाय के सदस्यों द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, हितधारक स्थानीय लोगों, पर्यटकों, व्यापार मंडलों और आम जनता को कूड़ेदानों के उपयोग और अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं के विभिन्न प्रावधानों के बारे में शिक्षित कर संवेदनशील भी बनाएंगे।
इसी प्रकार, 12 अगस्त को स्वच्छ पानी स्वस्थ समाज दिवस पर जल भंडारण टैंकों और पारंपरिक स्रोत सहित अन्य सभी जल संसाधनों की सफाई और जल परीक्षण किया जाएगा। 13 अगस्त को सार्वजनिक स्थानों की सफाई के तहत ठोस अपशिष्ट के संबंध में अधिकारियों, पंचायती राज संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंडलों, महिला मंडलों और ग्राम पंचायतों के सभी सदस्यों को शामिल करके ग्राम पंचायतों में छूटे हुए सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को संकल्प से श्रमदान दिवस पर वन मंडल के सहयोग से वृक्षारोपण गतिविधियां की जाएगी और 15 अगस्त 2021 को व्यक्गित स्वच्छता वैश्विक स्वच्छता दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ-साथ स्वच्छता सप्ताह के समापन के अवसर पर जिला और ब्लॉक स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021 के तहत जिला सिरमौर के शहरी निकाय के साथ-साथ पंचायत स्तर पर भी गतिविधियां आयोजित कर कार्यालय परिसर, पारंपरिक जल स्रोत, नदी नाले तथा तालाबों की सफाई, सड़कों के आस-पास की सफाई, आवासीय परिसर, अस्पतालों की सफाई, घरों से कूड़ा-कचरा एकत्रित करने, अपशिष्ट पृथकरण के प्रति जागरूकता, प्लास्टिक कचरे के निष्पादन सबंधित जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त के बाद भी जारी रहेगा जिसके तहत पूरे वर्ष जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
Recent Comments