News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वच्छ हिमाचल अभियान के क्रियान्वयन को लेकर एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा शनिवार को समिति सभागार में उपमंडल स्तर के अधिकारियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक ली गई है। बैठक में आगामी 8 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले स्वच्छ हिमाचल अभियान सप्ताह के क्रियान्वयन की रूपरेखा तय की गई।
एसडीएम डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, उक्त कार्यक्रम के तहत आगामी 8 अगस्त को को ग्राम सभा दिवस, 9 को सड़क स्वच्छता, 10 को बाजार सफाई, 11 को जल स्रोतों की सफाई, 12 को सामुदायिक स्वच्छता, 13 को चालान दिवस, 14 को कूड़ा एकत्रीकरण तथा 15 अगस्त को पारितोषिक वितरण दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों से स्वच्छ हिमाचल अभियान को जन मुहीम बनाने की अपील की। इस दौरान तहसीलदार व कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी सहित उपमंडल स्तर के कईं अधिकारियों के अलावा कुछ पंचायत प्रतिनिधी व स्वंयसेवी संगठनों के कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।
Recent Comments