News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
भाजपा नेता बलबीर चौहान द्वारा मंगलवार को संगड़ाह में मंडल पदाधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं व लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई। उन्होने कहा कि, क्षेत्र मे लंबित विकास कार्यों, जनसमस्याओं तथा पूरी हो चुकी करोडाें की परियोजनाओं को जनता को समर्पित किए जाने के मुद्दे पर क्षेत्र के भाजपाइयों का प्रतिनिधिमंडल संभवतया एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेगा। पार्टी कार्यालय मे इस बारे हुई बैठक मे संगड़ाह में सिविल अथवा ज्युडीशियल कोर्ट व बस स्टैंड आदि लंबित मांगों पर भी चर्चा हुई।
इसके साथ-साथ बनकर तैयार हो चुके 7 करोड़ के 33केवी सबस्टेशन संगड़ाह, 27 लाख के किंकरी देवी पार्क, 9 करोड़ के बोरली-लगनू मार्ग, एक करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना पालर व 10 साल से लंबित 7 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन के उद्घाटन की संभावनाओं तथा 30 लाख के मुख्यमंत्री लोग भवन के शिलान्यास को लेकर भी बैठक मे चर्चा की गई। बलवीर चौहान ने उक्त परियोजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से फीड बैक लिया और इनमे से चार योजनाएं उद्घाटन के लिए तैयार है। उन्होंनें कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा दादाहु में जल शक्ति उपमंडल, हरिपुरधार मे सीएचसी तथा बोगधार में लोक निर्माण विभाग के उपमंडलीय कार्यालय खोले जाने के अलावा कईं विकास कार्य अब तक के कार्यकाल में किए गए हैं। इस दौरान मनोज ठाकुर, सुमित्रा धीमान, प्रताप सिंह ठाकुर, रोशन शर्मा, इन्दिरा कन्याल व मीरा देवी आदि संगड़ाह क्षेत्र के भाजपा नेता व पंचायत प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।
Recent Comments