News portals-सबकी खबर (नाहन )
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को फोक मीडिया कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए कैजुअल कलाकारों का पैनल तैयार किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिला सिरमौर में भी 18 से 45 आयु वर्ग के महिला व पुरुष कलाकार जिला लोक सम्पर्क कार्यालय नाहन में 6 सितम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते है।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सिम्पल सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलाकारों को पूर्णतः कैजुअल आधार पर अनुबन्धित किया जाएगा जिसके लिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित दरों पर प्रतिदिन प्रति कार्यक्रम के हिसाब से भुगतान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आवेदक दसवीं पास होना चाहिए तथा गायन, वादन, नृत्य व नाट्य कला में अनुभवी होना चाहिए तथा वह जिला सिरमौर का निवासी होना चाहिए ताकि आवश्यकता पडने पर सुगमता से सम्पर्क किया जा सके। इच्छुक कलाकार अपना आवेदन सादे कागज पर एक पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता व कला निष्पादन के अनुभाव प्रमाण पत्र को संलग्न कर इस कार्यालय में 6 सितम्बर 2021 तक स्वयं डाक द्वारा या
[email protected] के माध्यम से जमा करवा सकते हैं।
आवेदनों की छंटनी के उपरान्त 29 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे स्क्रीनिंग हेतु जिला लोक सम्पर्क कार्यालय नाहन में उपस्थित होना होगा जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का किराया/भाड़ा व पारिश्रमिक नहीं दिया जाएगा।
Recent Comments