News portals-सबकी खबर (नाहन )
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन के परिसर में 4.50 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित शहरी आजीविका विकास केन्द्र भवन का उदघाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि यह शहरी आजीविका विकास केन्द्र नौजवानों के लिए सौगात है, जिसमें युवाओं को प्रशिक्षित कर उद्योगों में भेजा जाएगा। इस केन्द्र के बनने से जहां एक ओर युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तो दूसरी ओर उद्योगों को प्रशिक्षित कामगार मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है जिसके तहत वृद्धजनों को पेंशन सुविधा, 65 से 69 आयु वर्ग कि पात्र महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह पेंशन सुविधा, गृहिणी सुविधा योजना प्रमुख रूप से शामिल हैं।
उद्योग मंत्री ने विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल द्वारा क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख मांगों जिसमें नाहन बस स्टैंड के डेªनेज सिस्टम, नाहन बस स्टैंड की पार्किंग का कार्य, काला अम्ब औद्योगिक क्षेत्र सड़क का रखरखाव, काला अम्ब में बस स्टैंड के लिए जमीन आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी।
इससे पूर्व विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया और क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख मांगें उद्योग मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने उद्योग मंत्री का सभी मांगों को पूरा करने के आश्वासन पर धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, उपाध्यक्ष खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, नगर परिषद नाहन की अध्यक्षा श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Recent Comments