News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
प्रदेश भर में कोंग्रेस के नेताओ ने विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से सक्रिय हो गए है तो वही प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार के खिलाफ कोंग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है | जिला सिरमौर के विधानसभा पांवटा साहिब के अंतर्गत आंजभौज क्षेत्र के किल्लौड़ में जोन अध्यक्ष हिरदया राम की अध्यक्षता में कांग्रेस मंडल की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी एवं कांग्रेस महासचिव व किसान नेता सरदार हरप्रीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक शुरू होने से पहले पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी एवं हरप्रीत सिंह का स्वागत धूमधाम से किया गया। बैठक के दौरान पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने जनता को पूर्व कांग्रेस की सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों से सभी को अवगत करवाया एवं कोरोना काल में कांग्रेस द्वारा जनता की मदद के कार्यों का भी उल्लेख किया। बैठक में उपस्थित जनता ने भी अपनी समस्याओं का वर्णन पूर्व विधायक के समक्ष किया एवं भाजपा द्वारा ठगे जाने की बात की।
उन्हें आंजभौज के लोगों ने बताया कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तथा सुखराम चौधरी मंत्री बने हैं आंजभौज की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने कहाँ कि प्रदेश में डबल इंजन से चल रही भाजपा सरकार में स्थानीय विधायक ऊर्जा मंत्री है, लेकिन विधायक साहब सरकार की ऊर्जा बढाने के चक्कर मे पावटा साहिब की ऊर्जा खत्म कर रहे है, विधानसभा के युवाओं के लिए वर्तमान विधायक के पास ऐसी कोई व्यवस्था नही है, जिससे ऊर्जावान भविष्य को रोजगार प्रदान कर सकें, विधानसभा मे कांग्रेस कार्यकाल के दौरान सड़कों की मुरम्मत हुई है, उसके बाद ऊर्जा मंत्री सड़क को सुधारने वाली ऊर्जा कहाँ डाल रहे है यह बात समझ से परे नजर आती है? उन्होंने कहाँ कि आंजभौज की जनता की आवाज को वह बुलंद करेंगे एवं समस्याओं से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। यह सुनकर जनता ने किरनेश जंग चौधरी का आभार प्रकट किया एवं आगामी विधानसभा चुनावों में किरनेश जंग चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ चलने का प्रण लिया।
बैठक के बाद बूथ नंबर-95 की कमेटी का गठन किया गया, जिसमें वीरेंद्र तोमर को अध्यक्ष, यशपाल उपाध्यक्ष, टीटू राम शर्मा सचिव, टीटू राम धीमान को मीडिया प्रभारी बनाया गया। सदस्यों में मदन सिंह वर्मा, मुकेश नेगी, संतराम, जगदीश चंद, राजू टेलर, खतरी राम, विमला देवी, सुमेर सिंह को स्थान दिया गया है। इस बैठक में जोन प्रभारी आंजभौज हिरदया राम, देवराज नेगी प्रधान क्लाथा भड़ाना, सिंघा सिंह नेगी, निर्मला तोमर पूर्व प्रधान, संतराम चौहान, कुंदन सिंह, वेद प्रकाश, मंजीत सिंह, लाला जग्गी राम, कुंदन सिंह तोमर, इकबाल सिंह, हरदीप सिंह, मोहन सिंह, राजेंद्र नेगी, भगत सिंह, धनवीर पुंडीर, वीरेंद्र नंबरदार, बलबीर सिंह नंबरदार व टीटू उपस्थित रहे।
Recent Comments