News portals-सबकी खबर(कफोटा)
गिरिपार क्षेत्र के टिम्बी में क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने टिम्बी के नजदीकी गांव बसोग में सड़क के किनारे पौधारोपण कार्यक्रम किया है, इस अवसर पर लगभग 2 सौ पौधों को लगाया गया है। युवा संघर्ष समिति ने सड़क के किनारे पेड़ों को लगाकर अनूठी पहल शुरू की है, टीम्बी से भकरास लिंक मार्ग अत्यधिक संकीर्ण है तथा बाहर की तरफ पूरी नंगी सड़क है, हल्की सी लापरवाही इस मार्ग पर बड़ी दुर्घटना बन जाती है,
बीते महीने ही लिंक मार्ग पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमे एक ही गावँ के करीब एक दर्जन युवाओं ने अपनी जान गवाई थी, इससे पहले भी मार्ग पर दुर्घनाएं होती रही है, विभिन्न जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में लगभग 150 के करीब लोग अपनी जान गवां चुके है। घटनाओं से स्थानीय प्रशासन ने कोई सबक नही लिया है, प्रशासन केवल जांच के नाम पर कार्यवाही करके मामले फाइलों में बंद करता आया है जबकि क्षेत्र की संघर्ष समिति ने दर्दनाक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क के किनारे पेड़ लगाने की मुहिम शुरू की है, जिसकी हरकोई तारीफ कर रहा है, संघर्ष समिति ने सडक के किनारे चिढ़, गुरियाल, आंवला और आम सहित विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाकर प्रशासन की अनदेखी पर कार्य करने के प्रयास किये है।
इस अवसर पर समिति संस्थापक कपिल चौहान, प्रकाश ठाकुर, अशोक ठाकुर, राजेश ठाकुर, टीकाराम, जगपाल चौहान, किशोर राणा, बलदेव शर्मा, कपिल ठाकुर, बलदेव चौहान, सहित दर्जनों युवकों ने भाग लेकर पौधरोपण किया है।
Recent Comments