News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
औषधीय गुणों से भरपूर बुरास अथवा रोडोडेंड्रॉन के जूस से आर्थिक आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रही उपमंडल संगड़ाह की स्वयं सहायता स्मूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा इस बार रक्षाबंधन के लिए अपने हाथों से तैयार की गई स्वदेशी राखियों को लोग काफी पसंद कर रहे है। गत मार्च से जुलाई माह तक जिला के विभिन्न हिस्सों में रोडोडेंड्रॉन अथवा बुरास के औषधीय गुणों से भरपूर जूस से नाम चुकी महिलाओं द्वारा इन दिनों हस्तनिर्मित राखियां भी बनाई व बेची जा रही है। क्षेत्र के गांव चांदनी व शिरगुल स्वयं सहायता समूह मंडोली की महिलाओं द्वारा ऐसे ही राखियों की प्रदर्शनी बस अड्डा बाजार में लगाई गई है।
महिलाओं के अनुसार वह किफायती दामों पर बेहतर गुणवत्ता वाली राखियां उपलब्ध करवा रही है। एक स्थानीय दुकान से उन्होने राखियों के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल खरीदा तथा लागत मूल्य लगाकर अब इन्हे बेचा जा रहा है। रक्षाबंधन तक वह इस प्रदर्शनी जारी रखेगी। महिलाओं द्वारा राखियों के अलावा अचार, चटनी व कुछ अन्य घरेलू उत्पाद भी प्रदर्शनी में रखे गए हैं। गौरतलब है कि, गत 12, अगस्त को हिमाचल के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर संगड़ाह की महिलाओं के रोडो जूस उत्पादन की सराहना कर चुके हैं। बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा द्वारा महामहिम से मुलाकात के दौरान उन्हे महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे रोडो जूस की जानकारी दी गई थी।
Recent Comments