News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लाना पालर ने क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए डुंगी व पालर राजस्व गांव को नजदीकी पटवार वृत संगड़ाह मे शामिल करने की मांग उपायुक्त सिरमौर, राजस्व विभाग व सरकार से की है। पंचायत प्रधान कृष्णा देवी की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा की बैठक में इस बारे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। पंचायत पदाधिकारियों ने यहां जारी बयान मे कहा कि, पालर गांव के लोगों को पटवारी संबंधी काम के लिए करीब 20 किलोमीटर दूर लुधियाना जाना पड़ता है और इस गांव के लिए केवल एक बस चलती है।
पटवारी के पास अतिरिक्त कार्यभार होने की सूरत में सप्ताह में कुछ ही दिन वह पटवार खाने मे मिलता है और ऐसे में लोगों को दोनो तरफ 40 किलोमीटर की यात्रा कर बैरंग लौटना पड़ता है। पंचायत प्रतिनिधियों ने यहां जारी बयान मे कहा कि, यदि विभाग सही समझे तो राजस्व गांव डुंगी व पालर के साथ भावण-कड़ियाणा पंचायत के मौजों को शामिल कर नए पटवार वृत्त को बनाया सकता है और दोनो पंचायतों के बीच में डुंगी अथवा शियाघाटी नामक स्थान पर नया पटवार सर्कल खोला जा सकता है। यहां लोग इसके लिए निशुल्क जमीन देने को भी राजी है। उन्होने कहा कि, अंधेरी व लुधियाना पटवार वृत जहां केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर है, वहीं पालर पंचायत का पटवार सर्कल 20 किलोमीटर दूर रखा गया है।
भावण-कड़ियाणा पंचायत के प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि, उनकी पंचायत भी प्रशासन अथवा राजस्व विभाग को जल्द इन दोनों पंचायतों के लिए नया पटवार सर्कल शुरू करने का प्रस्ताव भेजेगी। उन्होंने कहा कि, पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में संगड़ाह तहसील की आधे से ज्यादा पंचायतों को नौहराधार व दादाहु मे खुली नई तहसीलों में शामिल किए जाने के बाद यहां आधे से भी कम पटवार वृत शेष बचे हैं। ऐसे में नए पटवार वृत्तों का निर्माण भी यहां किया जाना चाहिए।
Recent Comments