News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव डेबरघाट में एक रिहायशी मकान में आगजनी की चपेट मे आने से करीब दो लाख का नुकसान हुआ। जानकारी के अनुसार डेबरघाट निवासी बस्तीराम के मकान में शनिवार रात शॉट सर्किट से आग लग गई। गनीमत यह रही कि, आग लगने से कोई जानी नुकसान नही हुआ। घर में मौजूद सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार के सदस्यों के पास मात्र पहने हुए कपड़े ही बचे है, बाकि सब कुछ जल गया। जब आग लगी तो घर के लोग बाहर भागे और गांव वालों को सूचित किया। ग्रामिणों ने कुछ घंटे बाद हालांकि आग काबू पा लिया, मगर घर मे रखा सारा सामान राख हो गया।
बस्तीराम के इस तीन मंजिले मकान निचली धरातल की दो मंजिलें तो बचा ली गई, मगर तीसरी मंजिल नही बचा पाए।गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह मे अग्निशमन केंद्र न होने के चलते हर साल क्षेत्र मे आगजनी से लाखों का नुकसान होता है और 65 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय नाहन से आज तक यहां दमकल विभाग का वाहन अथवा कोई कर्मी आग बुझाने नही पंहुचा। क्षेत्र मे या तो लोग खुद जान जोखिम मे डालकर आग बुझाते है या फिर घर या संपत्ती जलने के बाद ही आग बुझती है। नायब तहसीलदार नौहराधार काकू राम व पटवारी मंगल सिंह ने बताया कि, बीते शनिवार को बस्तीराम के घर मे लगी आग से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है।
Recent Comments