News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पंचायत समिति अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके सरकारी आवास ओकओवर में क्षेत्र की समस्याओं व इलाके मे निर्माणाधीन परियोजनाओं पर चर्चा की। सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक मेलाराम शर्मा ने हिमाचल की प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एंव लेखिका डॉ देवकन्या की पुस्तक “मोहरा” के विमोचन के बाद मुख्यमंत्री से अपने गृह क्षेत्र के मुद्दों पर बातचीत की। डॉ देवकन्या के कहानी संग्रह में उनकी 10 कहानियां छपी हैं। प्रकाशन संस्थान दिल्ली द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में डॉ देवकन्या ने हिमाचल प्रदेश में देवरथों में लगाए जाने वाले मुखोटे, जिन्हें मंदिरों में भी पूजा जाता है और हिमाचली लोक भाषा में मोहरा कहा जाता है के बारे में प्रचलित सामाजिक संरचना के ताने-बाने को कहानी का रूप दिया है। पुस्तक में हिमाचली परिवेश में व्याप्त देवदासी प्रथा “हेसण” कहानी स्त्रियों के शोषण के लिए देव समाज के चेहरे को बेनकाब करती है।
विमोचन के उपरांत चाय पर चर्चा के दौरान मेलाराम शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ विकास खंड संगड़ाह अथवा रेणुकाजी क्षेत्र की विकास परियोजनाओं पर चर्चा की और उनसे क्षेत्र की तैयार पड़ी अनेक विकास योजनाओं के शीघ्र लोकार्पण का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने न्यौता स्विकार करते हुए आश्वासन दिया कि, वह शीघ्र ही क्षेत्र मे तैयार योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे और कुछ नई विकास योजनाएं भी स्वीकृत करेंगे। मेलाराम शर्मा ने रेणुका क्षेत्र के प्रति सहानुभूति जताने व क्षेत्र के विकास के प्रति चिंता जताने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि, उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे 33केवी सबस्टेशन, किंकरी देवी पार्क व मुख्यमन्त्री लोक भवन के अलावा नौहराधार जल शक्ति कार्यालय व बोगधार आईटीआई भवन के साथ-साथ क्षेत्र मे करोड़ों की सड़के व पेयजल योजनाएं उदघाट्न व शिलान्यास के लिए तैयार पड़ी है। इसके अलावा संगड़ाह के ज्युडीशियल अथवा सिविल कोर्ट की घोषणा की उम्मीद भी क्षेत्रवासी सीएम के दौरे से लगाए हुए हैं। बतौर पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा की मुख्यमंत्री से यह चौथी भेंट थी।
Recent Comments