News portals-सबकी खबर (शिलाई )
शिलाई भाजपा व कांग्रेस के आईटी सेल प्रभारी इन दिनों साइबर क्राइम नियमों की खूब धज्जियां उड़ा रहे है, यह लोग अपनी-अपनी पार्टी के प्रमाण पत्र बांटते सोशल साइडों पर दिखाई दे रहे है, इतना ही नही, बल्कि एक दूसरे को अभद्र भाषा व टिप्पणियों का उपयोग करके, जहां जनता इनके क्षेक्षणिक योग्यता व पदों का मजाक उड़ा रही है, वही सामाजिक नैतिकता का सरेआम गला घोंटकर धज्जिया उड़ाई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार सोशल साइडों पर कांग्रेस व भाजपा के आईटी सेल प्रभारी एक-दूसरे को गालीगलौच, अभद्र भाषा व साइबर क्राइम के नियमो को ताक पर रखकर शब्दबाणों का इस्तेमाल कर रहे है, आइटी सेल प्रभारी अभद्रता व नीचता की सारी हद्दे पार करके राजनीतिक स्तर को कीचड़ में गिराने की कोशिशों में लगे है, लेकिन इन्हें नसीहत देता कोई नजर नही आ रहा है। आश्चर्य तो इस बात से हो रहा है, कि राष्ट स्तरीय दलों के आलाकमान अनभिज्ञ होने का मुखोटा पहनकर जरा सा भी अपमानित महसुस नही कर रहे है, दोनो पार्टियां अपनी कार्यशैली व सामाजिक दायित्व को भूलकर असभ्यता एवं अशुभता का परिचय दे रही है। बुद्धिजीवियों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अश्लीलता, अभद्रता वाले ब्रम्हाअस्त्र का इस्तेमाल करके जनता के बीच में अपनी नीचता का प्रमाण देने वाली है। अब यहां देखने वाली बात यह है, कि दोनो ही पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व व साइबर क्राइम टीम ऐसे लोगो के विरुद्ध कितनी सख्त कार्यवाही अम्ल में लाती है।
Recent Comments