संगड़ाह के गांव सीऊं व लगनू में 96 को लगी कोरोना वैक्सीन
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं में मंगलवार को कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण के लिए विभाग की टीम द्वारा उफनती नदी पार की गई। सींऊ व लगनू गांव मे घर द्वार टीकाकरण के लिए पंहुची टीम ने कुल 96 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया की, इस टीम में फार्मासिस्ट विकास के अलावा आशा वर्कर तारा व चंदा शामिल थे। गौरतलब है कि, क्षेत्र में कर्मचारियों तथा मूलभूत स्वास्थय सुविधाओं के अभाव के बावजूद इन दिनों टीकाकरण अभियान जोरों पर है।
क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों मे टीकाकरण के दौरान एंबुलेंस अथवा ओबजर्वेशन के लिए डॉक्टर रखने की कोई संभावना रही है, क्यौंकि इस खंड के 26 मे से 19 स्वास्थय उपकेन्द्रों मे एक भी कर्मचारी न होने से काफी समय से ताले लगे हैं और संगड़ाह अस्पताल मे पिछले 6 माह से 108 एंबुलेंस नही है।15 अगस्त तक विशेष अभियान के दौरान सिरमौर के स्वास्थ्य खंड शिलाई व संगड़ाह में अन्य क्षेत्रों के मुकाबले कम वैक्सीनेशन हुआ था, मगर इन दिनों जोर शोर से यह अभियान जारी है।
Recent Comments