News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में शुक्रवार से सोमवार तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में आगामी चार दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं। एक सितंबर तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने येलो अलर्ट के दौरान भूस्खलन होने की संभावना जताई है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है। गुरुवार को राजधानी शिमला में मौसम साफ रहा। दोपहर बाद शहर में धूप भी खिली।
गुरुवार को कांगड़ा में 11 और धर्मशाला में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम मिलाजुला रहा। बुधवार रात को मंडी जिला के गोहर में 66, मंडी-कांगड़ा में 53, सुंदरनगर में 48, पंडोह में 39, धर्मशाला-नगरोटा सूरियां में 33, बैजनाथ में 24, शिमला में 19, करसोग-जोगिंद्रनगर में 18, नारकंडा में 15, अर्की में 11, पांवटा साहिब में 10 और कुफरी में 9 मिलीमीटर बारिश दर्ज गई है। उधर, मानसून सीजन के तहत अभी भी प्रदेश में सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश हुई है।
Recent Comments