News portals-सबकी खबर (सोलन )
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में बीते दिन आढ़ती और किसान नेता के बीच हुई बहस से पुरे प्रदेश में जहाँ किसान नेता द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग को लेकर लोगो ने खूब किसान नेता की आलोचना की तो वही धमकियों का मोहल भी गर्म है । नारे लगाने से रोकने वाले आढ़ती विक्की चौहान ने शनिवार को हुए इस मामले के बाद धमकी मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंडी के अन्य आढ़तियों से उनके बारे में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मंडी में राकेश टिकैत के साथ पहुंचे लोग इसमें शामिल हैं, जोकि हिमाचल के पांवटा साहिब से संबंध रखते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत पहले से ही पुलिस को दे दी है। यदि उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता है, तो इसकी सारी जिम्मेदारी राकेश टिकैत की होगी।
बता दे कि शनिवार को प्रदेश में सेब के गिरते दामों पर सरकार को घेरने पहुंचे भारीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत की सोलन सेब मंडी में आढ़ती के साथ बहस हो गई थी। इस दौरान माहौल भी गरमा गया था। इस बीच किसान नेता और आढ़ती के बीच बहस हो गई थी। जिस पर टिकैत ने कहा कि आंदोलन भी होगा और नारेबाजी भी। इस बीच दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की भी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया था।
Recent Comments