News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
प्रदेश मुख्यमंत्री पावटा साहिब से यदि पांवटा साहिब से होते हुए गिरिपार क्षेत्र का दौरा सड़क मार्ग से करते तो अधिक अच्छा होता! यह बात पांवटा साहिब के भंगानी कांग्रेस जोन अध्यक्ष, प्रदीप चौहान ने कही है। जारी प्रेस बयान में इन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सिरमौर आगमन पर उनका स्वागत करते हैं, तथा अपील करते है कि मुख्यमंत्री पांवटा साहिब का दौरा रखें, और गिरिपार क्षेत्र के हालात देखें।
पांवटा साहिब से गिरिपार क्षेत्र की तरफ जाने वाली सडकों, पुलों की हालत बहुत खस्ता है। पुरूवाला, सालवाला रोड पर जाएं तो यहाँ समूचे क्षेत्र की दयनीय हालत बनी हुई है, अधिकारियों को मुख्यमंत्री और मंत्री का कोई डर नही है, इसलिए न सडकों की हालत सुधारते हैं, और न ही पुल की मरम्मत होती है।
उन्होंने बताया कि गिरिपार क्षेत्र की कोई पंचायत ऐसी नही है, जहां पानी की समस्याएं न हो। ऐसे कामचोर अधिकारियों पर मुख्यमंत्री द्वारा कार्यवाही होनी चाहिए। यदि मुख्यमंत्री पावटा साहिब से शिलाई की तरफ सड़क मार्ग से होते हुए निकलते है तो दर्जनों गावों की समस्याओं को सुनते हुए, समस्याओं के समाधान की उम्मीद पैदा होती, भाजपा पर आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा के पार्टी खुद को बड़े नेता बताते है, और विकास के नाम पर खोखले दावें करते नजर आते है, जनता की समस्याएं सरकार के सामने उठाने की हिम्मत नहीं करते है, इसलिए क्षेत्र की मूल समस्याओं का हल नहीं हो पा रहा है।
Recent Comments