News portals-सबकी खबर (नाहन )
श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर , नाहन की क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट एवं न्यूरो डेवलपमेंटल पीडियाट्रिक्स, मैथिली शेखर ने आस्था वेलफेयर सोसाइटी के स्पेशल एजुकेशन के छात्रों का मानव व्यवहार के प्रति मार्गदर्शन किया । आस्था वेलफेयर सोसाइटी के आस्था स्कूल की प्रधानाचार्य के आग्रह पर क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट मैथिली शेखर द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया साथ ही छात्रों एवं डिफ्रेंटली एब्लड बच्चो के मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर संस्था के स्टाफ के साथ चर्चा की ।
उन्होंने संस्था के स्पेशल एडुकेटर को डिफ्रेंटली एब्लड बच्चो में दृश्य, श्रवण, मोटर कमी और संज्ञानात्मक कमी के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बच्चो को सँभालने में आने वाली समस्या के बारे में भी चर्चा की और उसके समाधान भी बताये।
इसके साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए बनाये गए डे केयर सेंटर में भी विजिट किया गया और डिफ्रेंटली एब्लड बच्चो के हॉस्टल में भी बच्चो से मिलने पहुंचे। बच्चों में अपनी डांस की प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया।
Recent Comments