News portals-सबकी खबर (नाहन )
आयुष विभाग सिरमौर ने मधुमेह सहित जीवन शैली के कारण होने वाली बीमारियों को नियंत्रण करने के लिए आज आशा वर्करों ग्रुप को प्रशिक्षित करके सामान्य जन के घर द्वार तक इस अभियान को पंहुचाने के लिए नाहन में अभियान का शुभारंभ किया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ राजेन्द्र देव शर्मा ने बताया कि जिले भर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमे विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर अलग अलग स्थानों पर आशा व आर एन एम को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवा कर स्वस्थ जीवन शैली के पालन के लिए लोगों को तैयार करेंगे जिसमे दैनिक जीवन जीने की कला, भोजन के नियम, व्यक्ति के वात पित्त कफ आदि दोषों की पहचान करने व उसके अनुसार स्वस्थ जीवन व्यापन करने के उपायों सहित योग व प्राणायाम के गुर भी सिखाए जाएंगे। शिविर में का विशेषज्ञ डॉ नरेश चौहान व फार्मासिष्ट योगेश तोमर ने आशा वर्करों को प्रशिक्षण दिया ।
Recent Comments