Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर में बन रहे पार्क का खंड विकास अधिकारी ने किया निरिक्षण

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में बन रहे पार्क का मंगलवार को खंड विकास अधिकारी द्वारा निरिक्षण किया गया। उन्होने कहा कि, मौजुदा बजट के मुताबिक पार्क का आधारभूत ढांचा तैयार हो चुका है तथा अब यहां केवल खेल मैदान को समतल किए जाने, 3 गजेबो मे बैंच लगाने, क्षतिग्रस्त गेट की मुरम्मत, शौचालय मे पानी की व्यवस्था करने व फिनिशिंग जैसे काम ही शेष है। विभाग के अनुसार उद्धाटन की तारीख तय होते ही 2-3 दिन मे उक्त कार्य किए जा सकते हैं। उपलब्ध 27 लाख के बजट मे से जहां 1 लाख बीडीओ के पास बचा है, वहीं सचिव के अनुसार पंचायत के पास भी 2 लाख का बजट है, जिसे खर्च किया जाना भी शेष है। गत माह पार्क की सुरक्षा दीवार मे आई दरारों की भी पंचायत द्वारा मुरम्मत करवाई जा चुकी है।

उधर वर्ष 2008 से पार्क निर्माण के लिए संघर्षरत हरिजन लीग तथा पार्क सहित ने यहां पर्यावरण संग्रहालय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी की आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए एक करोड़ का अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजे जा चुके हैं। लीग के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल कौंडल तथा पार्क समिति अध्यक्ष विजय आजाद ने गत माह भेजे गए उक्त पत्रों की प्रति जारी करते हुए कहा कि, साढ़े 8 बीघा मे बनने वाले इस पार्क मे पर्यावरण संग्रहालय बनाने व किंकरी देवी की प्रतिमा का कार्य पहले चरण के उद्घाटन के बाद है सकता है। गौरतलब है कि, वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी से संबंधित 50 लाख का सवाल गत अक्टूबर माह में कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया था। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, वह मौजुदा बजट के मुताबिक पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

उन्होने कहा कि, गजेबो मे बैंच लगाने, शौचालय चालू करने, गेट की मुरम्मत व मैदान को समतल करने जैसे फिनिशिंग संबधित काम 2-3 दिन मे पूरे किए जा सकते हैं। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, वह हाल ही मे मुख्यमन्त्री से 7 करोड़ के 33केवी सबस्टेशन, 27 लाख के किंकरी देवी पार्क व एक करोड़ की उठाऊ सिंचाईं योजना पालर के उद्धाटन तथा मुख्यमन्त्री लोक भवन संगड़ाह के शिलान्यास का आग्रह कर चुके हैं। उन्होने कहा कि, करीब 7 करोड़ का संगड़ाह अस्पताल भवन व 9 करोड़ का बोरली-लगनू-सीऊं मार्ग भी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार जल्द उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएंगे।

Read Previous

डेज़ी ठाकुर और सीमा कन्याल ने महिलाओं को बताया पोषण का महत्व

Read Next

तकलेच-रोहड़ू सड़क पर चलती बस में पहाड़ से गिरा पत्थर, दो जख्मी

error: Content is protected !!