News portals-सबकी खबर (नाहन )
-विकासखंड नाहन की ग्राम पंचायत चाकली व बनेठी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अनुमोदित चूड़ेश्वर लोकनृत्य सांस्कृतिक मंडल ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गीतों और नुक्कड़ नाटक से लोगों तक पहुंचाया।
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक “गांव रा विकास“ में मनोरंजक तरीके से लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत सरकार युवाओं को ₹60 लाख तक की परियोजना लगाने के लिए 25 प्रतिशत उपदान दे रही है जबकि महिलाओं को 30 प्रतिशत तथा विधवाओं को 35 प्रतिशत दिया जा रहा है तथा 40 लाख तक के ऋण पर 3 वर्ष तक 5 प्रतिशत उपदान भी दिया जा रहा है। नाटक में फिश्का राम व रीडकु राम के किरदार से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हिम केयर योजना में ₹5 लाख तक का निःशुल्क इलाज व प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना की जानकारी दी ।
विकास खण्ड संगडाह की पंचायत रजाना व बाऊनल काकोग में सरस्वती कला मंच, विकास खण्ड पच्छाद के नारग और चमैन्जी में धालटा कला मंच, विकास खण्ड राजगढ़ के कोटलाबांगी व डीम्बर में चेष्ठा कला मंच,विकास खण्ड पांवटा साहिब के गोजर व निहालगढ में नितिका कला मंच तथा विकास खण्ड शिलाई के ग्राम पंचायत बकरास व मिल्लाह के गांव मानल में लोक सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को गीतों व नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी और लोगों से सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
Recent Comments